कांटेक्ट फार्मिंग में फंसा किसान, अंजीर का कांटेक्ट 300 में हुआ, मिलेंगे सिर्फ 100

Parmod Kumar

0
203
पुरे देशभर में खेती कानूनों का विरोध हो रहा है, इन तीनों अध्यायों में एक है कांटेक्ट फार्मिंग, आज सड़कनामा की चुनाव यात्रा के दौरान हलके के गांव निर्बान में किसान विनोद कुमार के मिलना हुआ, इनका कांटेक्ट एक कम्पनी ने अंजीर के लिए 300रूपये प्रति किलो के हिसाब से किया था, अब कम्पनी ने कहा है वे उसको सिर्फ 100 रूपये प्रति किलो का रेट दे सकते है, पहले कम्पनी ने दो एकड़ में दस साल के लिए खेती करवाई, पिछले साल रेट भी 300रूपये दिया लेकिन अब बहाना बनाकर रेट 100 रूपये का दिया है, किसान आखिर जाये यो जाये कहाँ? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह