किसान फिर से आंदोलन के रास्ते पर:21 को देश भर में रोष प्रदर्शन, 25 को चंडीगढ़ से ट्रैक्टर मार्च

0
195

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने का फैसला हुआ। किसान नेता डा. दर्शनपाल ने बताया कि 21 मार्च को देश भर में रोष प्रदर्शन होगा। इसके बाद 25 मार्च को चंडीगढ़ से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। MSP को लेकर किसान एक सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगले महीने 11 से 17 अप्रैल के बीच एमएसपी की कानूनी गारंटी सप्ताह मना कर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की जाएगी।  हालांकि पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद SKM से जुड़े करीब दर्जनभर किसान संगठन अब संघर्ष से किनारा करते नजर आ रहे हैं, वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि वे SKM के साथ हैं। SKM में फूट पड़ती भी दिखाई पड़ रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद मुल्लांपुर दाखा में किसान संगठनों की बैठक से 11 संगठनों ने किनारा कर लिया। बैठक में सभी 32 संगठनों को पहुंचने का संदेश भेजा गया था। उसमें से 18 संगठनों के नेता बैठक मे मौजूद रहे। तीन संगठनों ने फोन पर अपनी सहमति दे दी।

मोर्चे ने भारत सरकार द्वारा 9 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा को दिए लिखित आश्वासनों की समीक्षा की और यह पाया कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपने प्रमुख आश्वासनों पर कुछ भी नहीं किया है। एमएसपी पर जो कमेटी बनाने का आश्वासन था उसका नामोनिशान भी नहीं है। हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों में किसानों के खिलाफ आंदोलन के दौरान दर्ज केस वापस नहीं लिए गए हैं।लखीमपुर खेरी कांड पर सरकार की भूमिका और किसान आंदोलन को दिए आश्वासनों पर वादाखिलाफी के मुद्दे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 मार्च को देशभर में रोष प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियन के भारत बंद के आह्वान को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन दिया।