सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसानों की महापंचायत आयोजित की गयी, किसान आंदोलन के दौरान जो केस किसानों पर दर्ज किये गए, वो रद्द होने चाहिए, सरकार वायदाखिलाफी कर रही है, किसानों को समन भेज रही है, पिछले दिनों रोडवेज की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान किसानों पर डैकेती का केस दर्ज किये गए, किसान लक्खा सिंह रोडवेज कंडक्टर का बैग छीनकर डैकेती नहीं कर सकते, इसको लेकर आज हमने किसान नेताओं से बातचीत की, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
महापंचायत में किसानों का गुस्सा, किसान पर डैकेती का केस नाजायज!
Parmod Kumar