किसानों का ऐलान| BJP नेताओं को नहीं घुसने देंगे| Ashok Tanwar की मुश्किलें बढ़ी?Sirsa| Election 2024

Parmod Kumar

0
104

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बाजेकां में पिछले अढ़ाई महीने से धरने पर बैठे किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है, किसानों के इस ऐलान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, किसानों ने कहा है कि वो 15 गांवों में किसी भी बीजेपी के नेता को नहीं घुसने देंगे, दरसल, ये किसान यहां से निकाला जा रहा एक मोगे को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये नाजायज मोगा यहां से ले जाया जा रहा है, वो मर जायेंगे लेकिन अपने हिस्से के पानी पर डाका नहीं डालने देंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|