सिरसा में चामल में छह दिन की मशक्कत के बाद बंद किये गए रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को खुलवाने के लिए आज 24 गांव के लोग पहुंचे, किसानों ने कहा कि उनकी फसलें बिना पानी के बर्बाद हो रही है, उधर, जिन गांवों के किसानों ने इस खरीफ चैनल को बंद किया था, उनका कहना है कि अगर पानी आ गया तो सबसे पहले वे डूबेंगे, हमें कोई ऐतराज नहीं है, प्रशासन इस खरीफ चैनल का गेट ठीक कर दे, उसके बाद पानी चलवा दे, लेकिन बिना गेट ठीक किये वो इस चैनल को नहीं खुलने देंगे, अब किसानों में टकराव की सिथति बनी हुई है, सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने मौके पर आकर किसानों को समझाया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को खुलवाने पहुंचे किसान| टकराव होगा| पुलिस पहुंची| Ghaggar| Sirsa| Rania| Ottu|
lalita soni