सिरसा जिले के गांव बनी में पिछले दिनों किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग के अफसरों ने रेड की थी, किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने उनको असली के नाम पर नकली कीटनाशक दिया है, जबकि बिल असली दवा का है, इस मामले में कृषि विभाग ने दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है, आज किसान डीडीए कार्यालय में नकली और असली कीटनाशक लेकर पहुंचे, कहा कि विभाग नकली दवा का सैम्पल भरे, लाइसेंस सस्पेंड करना सजा नहीं है, देखिये किसानों ने लगाए आरोप, बड़े पैमाने पर हो रहा है नकली पेस्टीसाइड्स बेचने का गोरखधंधा, देखिये ये रिपोर्ट
नकली कीटनाशक लेकर पहुंचे किसान, दुकानदार का सैंपल भरे, लाइसेंस सस्पेंड सजा नहीं!
Parmod Kumar




















































