सिरसा के लघु सचिवालय में आज गुलाबी सुंडी से खराब हुई फसल को लेकर पहुंचे, किसानों ने कहा कि नहरों में पानी नहीं है, नकली बीज बिक रहे हैं, युरियाँ नहीं है, मिलती है तो उसके साथ कई तरह के प्रोडेक्ट साथ जबरदस्ती देते है, कॉटन 7100 में लेकर फक्ट्री में जाकर 6500 में लेते हैं, काट काटी जाती है, किसानों का प्रीमियम लौटाया जा रहा है, इस पर सीटीएम को कोई जवाब नहीं आया, वे अपना सर खुजाने लगे, बाद में किसानों से बोले कि लिखित में शिकायत दो, कार्रवाई करूंगा, इस बीच किसानों और सीटीएम के बीच खूब तनातनी हुई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
किसानों ने पूछा सवाल| CTM सर खुजाने लगा| लघु सचिवालय में तनातनी| Sirsa| Kisan| Cotton| Beema| Alert|
lalita soni