किराए पर ये मशीन लगाकर किसान कमा सकते हैं 3 हजार रोज़ाना

Parmod Kumar

0
132

आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे है जिसे खरीद के आप किराये पे भी लगाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपने खेत में भी इस मशीन के इस्तेमाल से किसान लेबर का खर्चा भी बचा सकते हैं। अगर आप किसान नहीं हैं फिर भी आप इस मशीन को किराए पर लगाकर कमाई शुरू कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक बार बस छोटी सी इन्वेस्टमेंट करनी है और उसके बाद आप घर बैठे कमा सकते हैं। इस मशीन से आप हर रोज़ कम से कम 3000 रुपए कमा सकते हैं। इस मशीन को पंजाब के लुधियाना के एक मेनुफेक्चरिंग प्लांट में बनाया गया है। इस प्लांट के मालिक का नाम राजा है और उनका कहना है कि वह हमेशा से यही चाहते आये हैं,कि वह किसानों के लिए कुछ एडवांस मशीने बना सकें और छोटे किसानों को होने वाली दिक्क्तों से छुटकारा दिला सकें। इस एक ही मशीन से किसान कई प्रकार के काम कर सकते हैं और इसे किराये पर लगाकर घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं। यानि ये मशीन किसानों का लेबर का खर्चा भी कम करेगी और साथ ही कमा के भी देगी। इस मशीन से किसान काफी ज्यादा प्रकार के इक्विपमेंट्स चला सकते हैं। ये एक पावर वीडर मशीन है और छोटे ट्रैक्टर की तरह ये मशीन सारे काम करती है। इस मशीन की कीमत की बात करें तो इस मशीन को किसान 74 हज़ार रुपए में खरीद सकते हैं।