हरियाणा के सिरसा में कल मिटटी सत्याग्रह यात्रा पहुंची थी, कल किसानों ने इस यात्रा के साथ जेजेपी के कार्यालय के सामने किसान चौक का निर्माण किया था, देर रात को किसी ने चौक को तोड़ दिया, इसकी सुचना सुबह किसानों को मिली, सुबह से ही सैकड़ों किसान पहुंच गए थे, एसडीएम और डीएसपी ने आकर किसानों से बातचीत की, उसके बाद किसानों ने एक लिखित में एप्लिकेशन दे दी, जिसमे चौक की परमिशन दे दी जाये, आज दोपहर को किसानों ने मैटिरियल आकर फिर से चौक बना दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ