टंकी पर चढ़े किसान| अफसरों का छूटा पसीना| जलघर में पक्कामोर्चा| Sirsa| Kisan| Beema| Claim| Protest|

lalita soni

0
177

सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में जलघर की टंकी पर क्षेत्र के चार किसान चढ़ गए, किसानों का कहना है कि सरकार किसानों का 2022 का जलभराव और कॉटन के खराबे का 750 करोड़ का बीमा क्लेम नहीं दे रही है, इस बीमा क्लेम को लेकर पिछले 90 दिन से नाथूसरी चौपटा की तहसील में किसानों का धरना चल रहा है, कल धरने पर डीडीए डॉ बाबूलाल ने आकर कहा था कि अभी बीमा क्लेम मिलने में समय लगेगा, क्योंकि बीमा कम्पनी टेक्नीकल कमेटी में चली गयी है, ऐसे में जब कमेटी की मीटिंग होगी, उसमे डिसाइड होगा कि बीमा कब मिलेगा और कितना मिलेगा, यहां बता दें कि कृषि अधिकारीयों ने धरने पर जाकर किसानों को लिखित आश्वासन दिया था कि कॉटन के खराबे और जलभराव का बीमा क्लेम 31 जुलाई तक मिल जायेगा लेकिन नहीं मिला, अब किसानों ने ये क़दम उठाया है, आज सुबह क्षेत्र के गांव नारायण खेड़ा, नाथूसरी कलां, शक्कर मंदोरी के चार किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|