जमाल में भी जलघर की टंकी पर चढ़े किसान| यहां बीमा नहीं सिंचाई का पानी चाहिए| Jamal| Kisan| Ghaggar|

lalita soni

0
203

सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में चल रहे जलघर की टंकी पर किसानों के आंदोलन के बाद अब जमाल गांव में भी किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए हैं, यहां किसानों को सिंचाई करने के लिए मंगाला डायरेक्ट खरीफ चैनल में पानी चाहिए ताकि किसान फसलों को सिंचाई कर सके, गांव के पूर्व सरपंच नंदलाल बेनीवाल ने कहा कि दो किसान टंकी पर चढ़े हैं, गांव में सिंचाई का पानी नहीं आ रहा है, बाढ़ के दौरान भी मंगाला डायरेक्ट खरीफ चैनल में पानी नहीं आया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|