सिरसा जिले के गांव झोरड़नाली की ढाणी जम्मूराम में देर शाम को बिजली निगम की लापरवाही से एक किसान की मौत हो गयी, किसान भजनलाल (58) जो कि जिला परिषद् की वाईस चैयरमेन ऋतू कम्बोज के ससुर और सुनील कबीरा के पिता थे, बताया जा रहा है कि उनके घर के पास लगे ट्रांसफर पर बिजली की तारें नंगी थी, जिससे उनको करंट लग गया, करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी, पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि बिजली निगम को कई बार लिखित में दिया हुआ है कि तारे बदली जाएँ, ट्रांसफार्मर जो पुराणा है, जर्जर है, उसको बदला जाये, इसके साथ यहां लोहे का ही हंडल है, जिसमे करंट आता रहता है, लेकिन निगम ने लापरवाही कर दी, जिससे एक किसान की मौत हो गयी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
बिजली निगम की लापरवाही से किसान की मौत| जिला परिषद् मेंबर कबीरा के पिता थे| उठे सवाल| DHBVNL| Sirsa|
lalita soni