किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व हिसार तहसील सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि कल कृषि मेले में भारी संख्या में किसान पहुंचे परंतु प्रशासन ने किसानों को बीज न देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों किसान नेताओं ने बताया कि किसान मेले में सरसों का 1725 व 1704 बीज व इसके अतिरिक्त बरसीम, जई सब्जियों के बीज की किसानों ने मांग की तो पुलिस प्रशासन ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया।
किसान नेता सज्जन सिंह कालीरावणा, हर्षदीप, कुलदीप खरड़, विजय भांभु, विकास ढांडा, दिलबाग हुड्डा, सतपाल शर्मा, बलराज लाडवा, रामफल के अलावा दादरी, भिवानी, झज्जर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र आदि से आये किसानों को सिविल लाइन थाना में ले जाकर वहां बंधक बनाये रखा। किसान नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए प्रशासन की इस कार्रवाई को किसान विरोधी बताया।
किसान सभा के तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा ने बताया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा 12 अक्तूबर को जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर एचएयू के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग करेगी। अगर कुलपति को बर्खास्त न किया गया तो किसान सभा बैठक करके आंदोलन की रुपरेखा तय करेगी।