किसान मायूस, प्रति क्विंटल 6100 रुपये में बिका, बासमती धान का घटा भाव

lalita soni

0
152

एक सप्ताह पहले 6600 रुपये प्रति क्विंटल भाव था। पिछले साल बासमती धान केवल पांच हजार रुपये तक ही बिका था। हैफेड की तरफ से भी बासमती धान की खरीद मंडियों में जल्द ही शुरू की जाएगी।

Kaithal: Price of Basmati paddy decreased, farmers disappointed

इस बार बासमती धान के भाव बढ़ने से किसानों को खुशी मिली थी, लेकिन दिवाली से तीन दिन बाद ही बासमती धान के दाम घट गए है। इससे किसान मायूस हो गए। बुधवार को इसका भाव 6100 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। दिवाली से दो दिन पहले ही इसका भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल था।

इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा किसानों को सभी किस्मों की धान का भाव अच्छा मिल रहा है। बुधवार को बासमती किस्म के धान के भाव 6100 रुपये प्रति क्विंटल, 1121 के भाव 4625 रुपये प्रति क्विंटल, मुच्छल के भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं। पिछले सीजन में भाव काफी कम थे। बासमती धान केवल पांच हजार रुपये तक ही बिका था। हैफेड की तरफ से भी बासमती धान की खरीद मंडियों में जल्द ही शुरू की जाएगी।

नई अनाज मंडी के चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि इस बार हर किस्म के धान के भाव में बढ़ोतरी हुई है। इस बार बासमती धान के भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, लेकिन बुधवार को इसका भाव 6100 रुपये आया है। इससे पहले मंगलवार को इसका भाव 6300 रुपये प्रति क्विंटल था।

मंडी में धान के यह रहे भाव

  • बासमती – 6100 रुपये प्रति क्विंटल
  • 1121 – 4625 रुपये प्रति क्विंटल
  • 1718 – 4400 रुपये प्रति क्विंटल
  • 1847 – 3250 कंबाइन से कटाई के व 3550 रुपये हाथ से कटाई के प्रति क्विंटल
  • 1509 – 3700 हाथ से कटाई के 3500 रुपये प्रति कंबाइन से कटाई क्विंटल
  • मुच्छल- 4300 रुपये प्रति क्विंटल