किसानों ने सीएम सैनी के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत, आंदोलन करने वाले किसानों को मुख्यमंत्री ने कहा था उपद्रवी

Parmod Kumar

0
235

फतेहाबाद के रतिया में बीते दिन रैली में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ किसानों ने रतिया पुलिस थाना में शिकायत दी है। किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलन करने वाले किसानों को उपद्रवी बताए जाने पर एतराज जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जुड़े काफी संख्या में किसान समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान के नेतृत्व में थाने में पहुंचे और मुख्यमंत्री के कथन पर रोष जताया।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश के किसान सीएम से 18 सवाल पूछने के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले। इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों को उपद्रवी तक कह दिया, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो हरियाणाभर के किसान सीएम से उनके कथन को लेकर जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने किसानों को खालिस्तानी समर्थक बता दिया, उससे भी किसानों में रोष है।