सिरसा में भड़के किसान, रिहाई पर ऐतराज, नेताओं की भूमिका पर सवाल!

Parmod Kumar

0
477
हरियाणा के सिरसा में दो दिन पहले किसानों की जमानत को लेकर और धारा हटाने की चर्चा में आज किसानों ने एक आपातकालीन मीटिंग शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बुलायी, इस मीटिंग में पुरे छह दिनों के पक्के मोर्चे पर सवाल खड़े किये गए, खासकर किसानों की जमानत की साफ़ तस्वीर पेश की गयी, दरअसल, किसानों की जमानत हुई है, कोई भी धारा नहीं हटाई गयी है, इसको लेकर आज अलग अलग गांव के किसान एकत्रित हुए, किसानों ने दोनों किसान नेताओं पर गुमराह करने के आरोप जड़े, दोनों की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े किये गए, जानिए क्या कहते हैं सिरसा के किसान, जमानत प्रकरण को लेकर भी भड़के, अब संयुक्त किसान मोर्चा में होगी शिकायत, देखिये ये वीडियो