कपास मंडी में भड़के किसान, कॉटन व्यापारी लगाते हैं चपत, कॉटन से भरी खड़ी ट्रालियां!

Parmod Kumar

0
253
हरियाणा के सिरसा में तेज बरसात के बीच कॉटन व्यापारियों और किसानों के बीच विवाद हो गया, किसानों का आरोप है की कॉटन व्यापारी उनको रेट में चपत लगाते हैं, मंडी से उनका कॉटन जिस रेट में खरीदा जाता है, फक्ट्री में ले जाकर उनको रेट में चपत लगाते हैं, आज व्यापारियों ने किसानों से कहा की वे कॉटन तभी खरीदेंगे जब पुरे कॉटन की ढेरी होगी, इसको लेकर किसान भड़क गए, देखिये ये था पूरा मामला, तेज बरसात के बीच कॉटन से भरी सैड़कों ट्रालियां बिना बेचे किसान खड़े रहे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह