हरियाणा के सिरसा में आज किसानों ने हलोपा के विधायक गोपाल कांडा के बंद कार्यालय के आगे पुतला फूंका, किसानों का कहना है कि वे 8 मार्च को यहां प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर गए थे, उस समय मांग कि थी विधायक सरकार को समर्थन ना करे, क्योंकि वे किसानों के वोट से विधायक बने हैं, ऐसे में कांडा ने कल विधानसभा में सरकार को समर्थन देने की बात कही, अब वे उनका गावों में बहिष्कार करेंगे, उनके प्रोग्राम नहीं होने देंगे, देखिये क्या कहते हैं किसान, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह













































