मानसून में किसानों को मिली दोहरी खुशी, अच्छी बारिश के बाद अब फसल बीमा राशि भी बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

parmod kumar

0
22

कोटा/जयपुर: इस मानसून सत्र में राज्य के किसानों के लिए दोहरी खुशखबरी है. पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. ख़रीफ़ सीज़न की फसलें खेतों में लहलहा रही हैं। दूसरे शब्दों में, जहां मानसून ने निराश नहीं किया है, वहीं दूसरी अच्छी खबर फसल बीमा योजना को लेकर है। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल बीमा की राशि बढ़ा दी है.

फसल बीमा का दायरा बढ़ा, हेल्पलाइन 14447 नंबर जारी

 

 

 

 

 

कृषि विभाग द्वारा जारी राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा की अधिसूचना किसानों के लिए राहत भरी है। फसल बीमा 2024 अधिसूचना में किसानों को इस वर्ष नुकसान होने पर बढ़ी हुई बीमा राशि का लाभ मिलेगा। किसानों को सभी बीमा कंपनियों के अलग-अलग टोल-फ्री नंबर पर कॉल करने की भी जरूरत नहीं होगी। विभाग ने किसान रक्षा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है इस नंबर पर कॉल करके किसान बीमा से जुड़ी कोई भी समस्या बता सकेंगे. वे समाधान भी जानेंगे।
किसान रक्षा हेल्पलाइन से किसानों को राहत

 

 

 

फसल बीमा की अंतिम तिथि जुलाई है इसके लिए किसानों को अद्यतन गिरदावरी रिपोर्ट बैंक में जमा करानी होगी। गौरतलब है कि कई किसानों को फसल बर्बादी के दौरान क्लेम और बीमा योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार बीमा कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर नहीं मिलते। किसान परेशान हैं. किसान रक्षा हेल्पलाइन से किसानों को राहत मिलेगी. एग्रीबिजनेस ने सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क प्लेटफॉर्म और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। किसान दावा प्रक्रिया को नेविगेट करने में सक्षम होंगे। किसानों को विशेषज्ञ सहायता भी मिलेगी। मूंगफली की बीमा राशि 23115 रुपये बढ़ी

 

 

 

 

फसल बीमा की अधिसूचना के अनुसार मूंगफली के लिए अधिकतम बीमा राशि बढ़ाकर 23,115 रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई है. ग्वार के लिए बीमा राशि 11,039 रुपये, मूंगफली के लिए 6,124 रुपये, बाजरा के लिए 3,919 रुपये और चावल के लिए 578 रुपये बढ़ा दी गई है।
फसल बीमा राशि पहले बीमित राशि अब
बाजरा 25935 29854
चावला 36391 36969
मूंगफली 113762 136877
ग्वार 29642 40681
मूंगफली 44558 50682