हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद कस्बे के 20 गांवों के किसानों की मुआवजे के लिए आज डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के साथ रेस्ट हाउस में मीटिंग है। इस मीटिंग में रणबीर गंगवा सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे और मुआवजा प्रकिया की जानकारी देंगे। यदि किसान गंगवा के आश्वासन से संतुष्ट हो गए तो वे अपना धरना स्थगित कर देंगे। अन्यथा वे मीटिंग करके आगामी रणनीति बनाएंगे। किसान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर दो दिनों से धरना दे रहे हैं। किसानों की बुधवार को पुलिस के साथ टेंट लगाने को लेकर बहस भी हो गई थी। किसान टेंट लगाना चाहती थे, परंतु पुलिस ने उन्हें लगाने नहीं दे रही थी। किसान नेता संदीप ने बताया कि यदि बातचीत में आज मामला सुलझ गया तो ठीक, अन्यथा मीटिंग के बाद बैठक करके अगला निर्णय लिया जाएगा। किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने कहा कि डिप्टी स्पीकर ने हमसे 10 दिन का समय मांगा था। इसकी समय अवधि 14 अगस्त को खत्म हो गई, लेकिन आज तक पैसे खाते में नहीं आए। हम अपने वादे के अनुसार आए हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण हमने धरना नहीं दिया। यदि जल्दी ही मुआवजा नहीं आया तो यह आंदोलन बढ़ता ही जाएगा।

















































