करनाल में जुटना शुरू हुए 3 जिलों के किसान: सीएम आवास के बाहर देगें धरना

Parmod Kumar

0
145

हरियाणा के जिले करनाल में देह शामलात, जुमला मालिकाना हक को लेकर 3 जिलों के किसानों ने जुटना शुरू कर दिया है। किसानों द्वारा एलान किया गया है कि वह आज सुबह 11 बजे से कल शाम 5 बजे तक अपनी95 मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर धरना देगें। किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए है। पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह बेरिकैटस लगा दिए है, पुलिस बल तैनात कर दिया है।आज सेक्टर 12 जाट भवन में एकत्रित होने के सभी किसान प्रेम नगर स्थित सीएम आवास के बाहर धरना देगें। यह धरना कल शाम तक जारी रहेगा। आज रात भर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे रहेगें किसान। किसानों द्वारा आज प्रदेश में भर के सभी मंत्रीयों के निवास के बाहर धरना देने का एलान किया गया है। इसी कड़ी में किसानों ने आज करनाल में सीएम आवास के घेराव का भी एलान किया है। जानकारी के अनुसार किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दोपहर 2 बजे करनाल में किसानों के धरने पर पहुंचेगें। ​​​​​​​वहीं प्रशासन किसानों के पिछले समय किए गए प्रदर्शनों के अनुभवों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रहे है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बच सकें। प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए है।