भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव बिधवान में बिजली विभाग भारी पुलिस बल के साथ बिजली के किसानों के विरोध के बावजूद जबरन टावर लगाने पहुंचा। गांव के किसानों को इसकी भनक लगी तो गांव से बडी़ संख्या मे़ं किसान व महिला मौके पर पहुंचे और टावर लगाने का काम रुकवा दिया।
बिधवान गांव से बिजली विभाग बड़े टावर लगा रहा है परन्तु किसानों का यह कहना है की जब तक उनकी जमीन के पैसे नहीं देंगे तब तक टावर नहीं लगाने देंगे। किसानों का कहना है की एक टावर कम से कम 16 फुट जगह घेर रहा है और एकड़ मे़ं कम से कम दो पोल लग रहे हैं, जिस से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
किसानों ने यह फैसला किया है की जब तक किसानों से समझौता नहीं किया जायेगा तब तक किसी भी कीमत पर टावर नहीं लगने दिये जायेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के नेता दयानन्द पूनिया, अंतर कस्वां, बिल्लु गोदारा, कुलदीप बड़वा, आजाद, सुकरम जागलान, बलवान बागडी़, किरशन, अशोक, फूलसिहं, माहबीर, नरेश, अनील पूनिया, मुनी देवी, मंजू देवी, भतेरी देवी, किरशना, बलवान सूरा, दिलबाग, कर्मबीर मौजूद रहे वहीं किसान नेताओं ने मंगलवार सुबह 10 बजे गांव बिधवान में गांव के चौक में पंचायत बुलाई है। जिसमें आगे का फैसला किया जायेगा।