हिसार: पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर पिछले 10 महीने से भी अधिक समय से मांगों को आंदोलन पर बैठे किसानों को हरियाणा का साथ मिलेगा या नहीं इस पर फैसला कल होगा। किसान आंदोलन को लेकर पूरे प्रदेश की खाप पंचायतें रविवार को हिसार के गांव बास में पंचायत करेंगी। जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे। जहां एक तरफ आंदोलन को लेकर सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर सभी खापों द्वारा डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को फोगाट खाप की अगुवाई में दादरी जिला की खाप प्रतिनिधियों की हुई जिसमें किसानों के पक्ष में कई फैसले लिए गये हैं। फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली और अठगामा सहित कई खापों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
किसान आंदोलन को लेकर करीब एक घंटे चर्चा की गई। जिसके बाद मीटिंग में फैसला किया गया कि शनिवार को दादरी जिला के खाप पदाधिकारी व किसान द्वारा एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही कहा गया कि रविवार को हिसार के गांव बास में होने वाली महापंचायत में सभी खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
डल्लेवाल को कुछ हुआ, तो आर-पार की लड़ाई होगी
सुरेश फोगाट ने इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को महापंचायत में खापों द्वारा हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने पर फैसला लिया जाएगा। फोगाट ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल एक महीने से अनशन पर बैठे हुए हैं, अगर उन्हें कुछ भी हुआ, तो किसान आंदोलन का फिर से बिगुल बज जाएगा। सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ, सिर्फ स्थगित किया गया है। अगर सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी, तो फिर आर-पार की लड़ाई होगी।