सिरसा जिले में भयंकर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसले और सब्जियों के चलते आज विभिन्न गांवों के किसान डीसी से मिलने के लिए पहुंचे, किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया, किसान साढे 11 बजे से आकर बैठे थे, डीसी करीब 2 बजे किसानों का ज्ञापन लेने के लिए नीचे आये, बाद में गुस्साए किसानों ने डीसी को खूब खारी बाते सुनाई, कहा कि जब पराली जलाते हैं, तो आपका ड्रोन बता देता है, अब किसान की फसल बर्बाद हो गयी, अब ड्रोन कहाँ गया आपका? अब गिरदावरी भी ड्रोन से करवाओ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़











































