साबन चौक से जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर तक निकालेंगे रैली, 13 दिसंबर 2020 से हाइवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल व अन्य राज्यों के किसान डटे हैं। इनके समर्थन में किसान संगठनों ने रैली का आह्वान किया है। किसान संगठनों ने बावल के निकट साबन चौक पर एकत्रित होकर किसानों से ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की अपील की है। दोपहर 2 बजे तक रैली निकाली जाएगी। इसलिए रेवाड़ी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। क्योंकि पुलिस को ट्रैक्टर रैली के चलते दिल्ली-जयपुर बाधित होने की संभावना लग रही है। इसलिए पुलिस ने दोपहर 2 बजे तक के लिए डायवर्ट रूट कर दिया है।
1. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से होकर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
2. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन गढी बोलनी/ कसोला चौक से एच.पी. पैटोल पम्प के सामने से पुल के नीचे से गढ़ी बोलनी-कोटकासिम-किशनगढ़-ततारपुर चौराहा से होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर जा सकते हैं।
3. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन बनीपुर चौक से बावल-पावटी बाँध शाहजहाँपुर होकर एनएच-48 पर कोटपुतली-जयपुर की तरफ यात्रा कर सकते हैं।