अंबाला में DC ऑफिस पर किसानों का धरना: बोले- ज्ञापन सौंपने नहीं आए, ज्ञापन पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई की, पूछने आए हैं

Parmod Kumar

0
159

हरियाणा के अंबाला जिले के किसान DC ऑफिस पहुंच सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसान पिछले दिनों सौंपे गए ज्ञापन पर की गई कार्रवाई का जवाब मांगने के लिए DC ऑफिस पहुंचे। किसानों ने यहां जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने कहा कि वे कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। आज ज्ञापन सौंपने नहीं, बल्कि ज्ञापन पर क्या संज्ञान लिया गया है? उसका जवाब लेने के लिए DC ऑफिस पहुंचे हैं। यूनियन के जिला प्रधान गुरमीत सिंह माजरी ने कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल द्वारा अभी तक गन्ने की बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं किया है। किसानों के करोड़ों रुपए अटके हुए हैं। किसानों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। यूनियन के अंबाला इंचार्ज विजिंदर कंबोज ने बताया कि किसान लंबित मांगों के समर्थन में सरकार के नाम कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। अगर सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती तो वे अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। पिछले दिनों गन्ने की बकाया पेमेंट का भुगतान करने, खराब हुई धान की फसल की गिरदावरी कराने तथा शामलात भूमि का मालिकाना हक बरकरार रखने की मांग समेत कई मांगों को लेकर CM के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया।