हरियाणा के हिसार जिले के कस्बा बालसमंद के 20 गांवों के किसान मुआवजे के लिए आज दूसरे दिन डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करने पहुंचेंगे। किसान सुबह 10 बजे इक्ट्ठे होंगे। किसानों से बातचीत करने के लिए डिप्टी स्पीकर भी आ सकते हैं। वहीं किसानों के धरने को लेकर पहले ही सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। पहले दिन किसानों का सांकेतिक धरना शाम 4 बजे तक चला था। किसान नेता संदीप ने बताया कि यदि बातचीत से आज मामला सुलझ गया तो ठीक, अन्यथा गुरुवार को ग्रामीणों की महापंचायत बुलाकर निर्णय लिया जाएगा। किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने कहा कि डिप्टी स्पीकर ने हमसे 10 दिन का समय मांगा था, जो 14 अगस्त को खत्म हो गया। आज तक पैसे खाते में नहीं आए। हम अपने वादे के अनुसार आए हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण हमने धरना नहीं दिया। आज हम केवल कमेटी के सदस्य ही आए हैं। यदि जल्दी ही मुआवजा न आया तो यह धरना बढ़ता ही जाएगा। किसान नेत्री अनु सूरा ने कहा कि तीन बार धरना लगाया गया। प्रशासन ने तीन बार झूठ बोलकर धरना उठवा दिया। सरकार के पदाधिकारियों की जुबान पर सवाल उठता है कि आप लोगों की क्रेडिबिलिटी है या नहीं।
हिसार में मुआवजे के लिए किसानों का धरना: आज डिप्टी स्पीकर से हो सकती मीटिंग
Parmod Kumar