हरियाणा के सिरसा में आज किसानों का लघु सचिवालय के गेट के पास शुरू किया गया पक्का मोर्चा चौथे दिन में प्रवेश कर गया, आमरण अनशन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है, आज फिर दोपहर बाद किसानों के साथ बातचीत करने के लिए प्रशासन ने निमंत्रण भेजा, किसान नेता कुलवंत सिंह संधू की अध्यक्षता वाली कमेटी ने प्रशासन के साथ बातचीत की, लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला, किसानों ने प्रशासन की चाय और पानी पिने के इंकार कर दिया, क्या निकला मीटिंग का नतीजा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
प्रशासन से फिर हुई किसानों की बातचीत, किसानों ने न पानी पिया न चाय, बेनतीजा!
Parmod Kumar













































