करनाल में किसानों की जीत, घुटनों पर सरकार, एसडीएम पर जांच, किसान परिवार को नौकरी-मुआवजा!

0
357

हरियाणा के करनाल में पिछले चार दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन आज ख़त्म हो गया, सरकार ने लाठीचार्ज मामले में किसानों की सभी मांगे मान ली है, किसानों ने इसे अपनी जीत बताया है, सरकार-प्रशासन और किसानों के बीच जो सहमति बनी है, उसमे एसडीएम आयुष सिन्हा को छुट्टी पर भेज दिया है, उसके खिलाफ पूर्व न्यायधीश से जाँच करवाई जाएगी, इसके साथ शहीद किसान परिवार को डीसी रेट पर नौकरी, मुआवजा और घायलों को भी सरकार मदद के तोर पर मुआवजा देगी, इसके बाद किसानों ने धरना ख़त्म करने की घोषणा कर दी है, देखिये क्या बोले गुरनाम सिंह चंढूनी

https://www.youtube.com/watch?v=dlzz2goiSao&t=121s