इस व्यवसाय से किसान बनेगे करोड़पति, बजुर्गों के तरीके से तैयार करें ये प्रोडक्ट !

parmod kumar

0
24

दोस्तों किसान खेती के साथ साथ और आम इंसान बहुत सारे छोटे काम कर सकता है जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है। आज हम आपको ऐसे ही एक व्यवसाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिससे किसान और जो किसान नहीं हैं वो भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और वो भी अपने गांव या घर से में रहकर ।

 

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने 18 लाख रुपए की नौकरी छोड़कर इस काम को शुरू किया और आज ये करोड़ों का कारोबार चला रहे है। ये एक ऐसी तकनीक से काम कर रहे हैं जो लोगों को कैंसर, हार्ट अटैक और बीपी जैसी भयानक बिमारियों से बचाती है।

 

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि हमारे बजुर्गों के समय पे जो कोहलू होते थे वो बैल से चलते थे। लेकिन आज के समय में कोहलू में लोहे की मशीनों का इस्तेमाल होता है जिससे तेल गर्म होकर बनता है और वो एक तरह से लोगों के लिए ज़हर का काम करता है। लेकिन ये पुराणी और कमाल तकनीक से तेल तैयार कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि ये वही कोहलू है जो हमारे बजुर्ग इस्तेमाल करते थे, बस इसे चलाने के लिए बैल की जरूरत नहीं पड़ती। इन्होने बैल की जगह एक छोटी सी मोटर को फिट कर दिया है और एकदम शुद्ध और सेहत के लिए बहुत बढ़िया तेल तैयार कर रहे हैं।