किसान कल सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद करेंगे रोड, रेल, बाजार और अन्य सेवाएं

Parmod Kumar

0
445

कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान अब 26 मार्च को भारत बंद करेंगे। किसान सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रोड, रेल, बाजार, रोडवेज, मंडी और अन्य हर प्रकार की सेवाओं को बंद करेंगे। ऐसे में किसान 12 घंटे भारत बंद रखेंगे। किसानों ने इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहनों को आने जाने की अनुमति रखी है। ऐसे में किसानों की ओर से डिंग, भावदीन टोल, सिरसा खुइयां मलाकाना और अन्य कई प्वाइंट का चयन किया है। वहीं, आढ़तियों की ओर से भी सब्जी मंडी और अनाज मंडी बंद रखने का ऐलान किया गया है। दूसरी तरफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी सभी डिपो में 26 मार्च को दो घंटे विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघ से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सिरसा डिपो के प्रधान मदनलाल खोथ, चेयरमैन सुरजीत अरोड़ा एवं डबवाली सब डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने संयुक्त ब्यान में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। देश में परिवहन सेवाओं पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की लगातार बढ़ोतरी से भारी बोझ पड़ रहा है।

टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर लगाई ड्यूटी
किसानों ने रोड और रेल को पूरी तरह से बंद करने को लेकर 50 से अधिक किसानों की टीमों का गठन किया है और अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। इसको लेकर भावदीन टोल प्लाजा पर किसानों ने बैठक कर रणनीति बनाई है। इसके चलते किसानों ने प्वाइंट भी तय किए हैं। वहीं, किसानों ने शांतिपूर्वक ढंग से रोष प्रदर्शन करने की अपील की है। इस मौके पर किसान नेता हरविंद्र सिंह थिंद, गुरदीप सिंह गिल, राम चंद्र, लाभ चंद, हरभजन सिंह, रमन, गोलू उपस्थित रहे।