हरियाणा के करनाल जिले में आज संयुक्त किसान मोर्चा के आहृान पर जिलेभर के किसान जुटेंगे, जो जिला सचिवालय के बाहर सुबह से 9 बजे से शाम 4 बजे तक धरना देकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सचिवालय के बहार पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के कई बड़े किसान नेताओं के शामिल होने की संभावना है। रविवार दोपहर को भाकियू के नेता रवि आजाद ने सोशल मीडिया पर विडियो डाला, जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अधिकारियों का दुरुपयोग करके किसानों को परेशान कर रही है। बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज के मामले में सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ था, जिसके बाद किसानों पर दर्ज केस वापस ले लिए गए थे। अब समझौते को तोड़ते हुए सरकार ने बसताड़ा लाठीचार्ज में मुख्य भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह से 36 किसानों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। किसानों से अपील की है कि वे अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर करनाल जिला सचिवालय पहुंचें, क्योंकि अगर सरकार व प्रशासन द्वारा उनकी मांगें नही मानी गई तो वह एक बड़ा आंदोलन करने की रूप रेखा तैयार करेंगे। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि बसताड़ा टोल पर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान किसान सुशील कॉजल की मौत हो गई थी। किसान सुशील कॉजल की आज पहली बरसी भी जिला सचिवालय के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई जाएगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसानों आंदोलन को न भूलें। अगर किसानों पर किए गए मुकदमे वापस नहीं लिए जाते तो किसान दोबारा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
आज करनाल में जुटेंगे किसान: आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज मामले में केस दर्ज होने के विरोध में प्रदर्शन
Parmod Kumar