कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर आज किसान गाजीपुर, दिल्ली-यूपी में विरोध करेंगे।

Parmod Kumar

0
556

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि कानून के विरोध में आज (शुक्रवार) को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब तक मांगें नहीं माने जाने से नाराज किसान बड़ी संख्या में आज दिल्ली-यूपी पर गाजीपुर पहुंच रहे हैं.  किसान कई महीनों से लगातार मांग कर रहे हैं कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं, इससे कम में कोई समझौता नहीं हो सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा। सरकार का कहना है कि वह जरूरत के अनुसार इसमें सुधार करने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार ने कई बार संकेत दिए हैं कि किसान संगठनों को सिर्फ इन कानूनों को निरस्त करने से इतर कानूनी बिंदुओं पर बात करनी चाहिए, तभी बात आगे बढ़ सकती है। बता दें कि इससे पहले दर्जन भर बार किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत विफल हो चुकी है।