Fatehabad: शादी से लौट रहा था परिवार। नहर में गिरी। cruzer कार। एक परिवार के 11 लोग की मौत।
हरियाणा के फतेहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 की मौत
गाड़ी नहर में गिरने से हुआ बड़ा हादसा हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया के सरदार वाला गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दूध के कारण हुए इस हादसे में 13 सवारियों से भरी एक गाड़ी बाख नहर में गिर गई। गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार और रिश्तेदार थे, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान बच गई, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई।
गोताखोरों और एनडीआरएफ का बचाव अभियान रात में ही प्रशासन ने गाड़ी को नहर से बाहर निकाल लिया था। शनिवार सुबह से गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने नहर में गिरे लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन 11 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ लोगों का पता नहीं चल सका। इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे की जान बच गई, जिसने पूरी घटना की जानकारी दी।
बचे हुए बच्चे का बयान अस्पताल में भर्ती 10 साल के अरमान सिंह ने बताया कि वह अपने माता-पिता और बहन के साथ पंजाब के लादू मंडी में शादी में शामिल होने गए थे। लौटते समय दूध के कारण चालक को सड़क नहीं दिखी और उसने अचानक गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, जिससे गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। इस दौरान क्रूजर का अगला शीशा और पिछली खिड़की टूट गई, जिससे वह भी नहर में गिर गया। बच्चे ने वाटरप्रूफ कोट पहन रखा था, जिसकी वजह से वह पानी में तैरता रहा। दो घंटे तक पानी में रहने के बावजूद उसकी जान बच गई, जबकि उसे तैरना भी नहीं आता था।
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान हादसे के दौरान कार चालक जरनैल सिंह ने गाड़ी गिरने से पहले ही खिड़की खोलकर छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। होश में आते ही ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया और एक बच्चे को बचाने में कामयाब रहे।
पुलिस और एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया। रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रूजर गाड़ी को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया, लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था। सभी लोग पानी में बह चुके थे, जिनके शवों की तलाश की जा रही है।
परिवार के 13 लोग थे गाड़ी में सवार रतिया क्षेत्र के गांव गड़ा से एक ही परिवार के 13 लोग और चालक जरनैल सिंह जलालाबाद, पंजाब में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसके लिए उन्होंने किराए पर एक क्रूजर गाड़ी ली थी। लौटते वक्त यह हादसा हो गया। हादसे के बाद प्रशासन और राहत दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।