हरियाणा के फतेहाबाद में मेरा पानी मेरी विरासत योजना के खिलाफ जहां किसानों ने दो दिन पहले ट्रैक्टर मार्च किया वहीं आज कांग्रेस ने धरना देकर किसानों की आवाज को बुलंद किया, हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहुंचकर सरकार को घेरा, बता दें, कि फतेहाबाद के रतिया ब्लॉक में किसानों के धान को लेकर कुछ पाबंदियां लगायी गयी है जिसके विरोध में दो दिन पहले किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ मार्च किया था, किसानों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर धरना दिया था, उसके बाद आज कांग्रेस पार्टी की ओर से आज एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया है, चिलचिलाती गर्मी में कांग्रेस नेताओं ने पानी पीकर हरयाणा सरकार को कोसा, दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है, किसानों को गेहूं कि पेमेंट नहीं मिल रही है वहीं धान रोपाई को लेकर तुगलकी फरमान जारी करके उनको परेशान किया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
फतेहाबाद में किसानों के बाद कांग्रेस ने दिया धरना, सैलजा और सुरजेवाला ने सरकार को घेरा!
Parmod Kumar