टिब्बा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय तरसेम उर्फ बच्ची शहर के पुराना बस स्टैंड के पास ढुकिया मार्केट में शंकर जनरल स्टोर का संचालक है। मंगलवार रात को तरसेम अपनी दुकान बंद करके स्कूटी पर घर जा रहा था। जैसे ही सड़क क्रॉस करने लगा तो बुढलाडा रोड की तरफ से एक तेज गति से आ रही थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
रतिया के बुढलाडा रोड पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एक स्कूटी सवार युवा व्यापारी को थार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यापारी गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में व्यापारी को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवा व्यापारी की मौत के बाद शहर के दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ गई।
बुधवार सुबह थार गाड़ी चालक द्वारा स्कूटी सवार को टक्कर मारने के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से मृतक व्यापारी की दुकान के आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके शहर थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन को थार गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर थाना पुलिस ने मृतक तरसेम के भाई सोहन के बयानों के आधार पर थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टिब्बा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय तरसेम उर्फ बच्ची शहर के पुराना बस स्टैंड के पास ढुकिया मार्केट में शंकर जनरल स्टोर का संचालक है। मंगलवार रात को तरसेम अपनी दुकान बंद करके स्कूटी पर घर जा रहा था। जैसे ही सड़क क्रॉस करने लगा तो बुढलाडा रोड की तरफ से एक तेज गति से आ रही थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी गाड़ी के आगे जा घुसी और गाड़ी चालक स्कूटी सवार तरसेम को घसीटते आगे तक ले गया। पीछे से आ रहे उसके भाई ने तरसेम को संभाला और गंभीर अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल ले गए लेकिन सिर में ज्यादा चोट लगने के चलते तरसेम ने दम तोड़ दिया।
बुधवार सुबह जैसे ही व्यापारी की मौत की सूचना फैली तो शहर में शोक की लहर फैल गई। शोक स्वरूप ढुकिया मार्केट और आसपास के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा और शहर थाना पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की। शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।