भिवानी में दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिता बेटी को सीईटी का पेपर दिलवाने के लिए भिवानी जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहने ने बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटी को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए भिवानी आ रहे एक बाइक सवार पिता उसकी बेटी की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार
मामला शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे का है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के बड़े भाई रामनिवास ने बताया कि उसका छोटा भाई मदनलाल खेतीबाड़ी का कार्य करता था और उसके दो बच्चे है। बड़ा बेटा शुभम कौशिक और छोटी बेटी प्रीति। शनिवार को वह अपनी बेटी प्रीति को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए सिवानी लेकर जा रहा था। इसके चलते वह भिवानी आ रहा था। जिसका गांव लोहानी के पास जूई नहर की पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के ऊपर से दोनों बाप-बेटी सड़क के किनारे जा गिरे। हादसे में बाइक भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई रामनिवास की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाप-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनाें के हवाले कर दिए है।