सिरसा के बस स्टैंड के बाहर रेहड़ियों का अतिक्रमण हटाया गया, इस दौरान दुकानदार भी उबल गए, उन्होने कहा कि किसी गरीब आदमी को काम नहीं करने देते, दरअसल, परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर ये अतिक्रमण हटाया गया, अनिल विज ने कहा कि बस स्टैंड का सुधार करेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
सिरसा में ‘गब्बर’ का खौफ| बस अड्डे के बाहर हटाया अतिक्रमण| दुकानदार उबले| Sirsa Breaking News|
parmodkumar