कलायत अनाज मंडी में ट्रक की चपेट आए मजदूर के घायल होने पर मजदूरों ने एकत्रित होकर ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी। गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने वाहन सड़क के बीच में खड़े कर अनाज मंडी में जाम लगा दिया। मजदूर और ट्रक ड्राइवरों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और अनाज मंडी प्रधान ऋषिपाल कोलेखां व अन्य व्यापारियों ने दोनों गुटों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कोई भी गुट समझने को तैयार नहीं था। रात करीब साढ़े 10 बजे ड्राइवर की पिटाई से खफा ड्राइवर इकट्ठे होकर शिकायत देने कलायत थाना पहुंचे। वहीं आधी रात तक ड्राइवरों और मजदूरों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 11 बजे कलायत अनाज मंडी में एकत्रित हुए तथा अनाज मंडी में काम का बहिष्कार कर मजदूर नारेबाजी करते हुए कलायत थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ लिखित शिकायत दी। ड्राइवरों और मजदूरों के बीच समझौता करवाने के लिए कलायत अनाज मंडी में पूरा दिन पंचायतों का दौर चलता रहा। इस दौरान अनाज मंडी में कार्य पूरी तरह से ठप रहा।
मामला बढ़ता देख अनाज मंडी से व्यापारी, लेबर व ट्रक चालकों के गणमान्य लोगों ने कई दौर की आपसी बैठक कर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद दोनों पार्टियों के बीच समझौता करवा दिया गया।