हिसार की राजगुरू मार्केट में भयंकर आग: रामचाट भंडार में जलने से 1 की मौत, बाजार में दहशत

Parmod Kumar

0
261

हरियाणा के हिसार की प्रसिद्ध राजगुरू मार्केट में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग यहां के फेमस राम चाट भंडार से शुरू हुई और बाद में 6 और दुकानों को चपेट में ले लिया। आग से चाट भंडार के ऊपर की मंजिल में सो रहे एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। चाट भंडार में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से आग ज्यादा भड़की। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि हिसार की सबसे बड़ी मार्केट राजगुरु जितनी फेमस है, उतना ही प्रसिद्ध यहां का राम चाट भंडार भी है। जो भी व्यक्ति मार्केट में खरीदारी के लिए आता है, वह यहां चाट खाने जरूर आता है। आग से अब यह पूरी तरह से जल गया है। मंगलवार सुबह राम चाट भंडार में अचानक से आग लग गई। उस समय इसमें काम करने वाले कई कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। देखते ही देखते आग ज्यादा बढ़ गई और आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन यह कम होने की बजाय और ज्यादा भड़क गई। भागने है और दुकानों को चपेट में ले लिया। आग से चाट भंडार के एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य को झ़लसी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है। राम चाट भंडार के चारों फ्लोर आग से पूरी तरह से जल गए हैं। आसपास बनी दुकानों के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर में भी भयंकर आग लगी हुई है। आगजनी से पूरी मार्केट में दहशत का माहौल है। आसपास की दुकानों के मालिक सामान बाहर निकालने में लगे हुए हैं। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

 जानकारी के अनुसार आग राम चाट भंडार एवं रेस्टोरेंट के रसोई घर से फैली। आग का कारण फिलहाल बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। रसोई में आग भड़की तो यहां रखे गैस सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली। इसके बाद दो सिलेंडरों में भयंकर ब्लास्ट हुआ। सिलेंडरों में धमाके से पूरा शहर ही दहल गया। आग इससे और ज्यादा भड़क गई तथा आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया।