फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अपील की

Parmod Kumar

0
808

देशभर में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों ने अपने यहां कोविड नियमों को और सख्त कर दिया है। इसका असर सिनेमा और टीवी जगत पर भी देखने को मिला है, निर्माताओं को अपने कई प्रोजेक्ट्स कोरोना के चलते रोकने पड़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने नियम कड़े कर दिए हैं। दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से बंद कर दिया गया है, जिसके चलते कई फिल्में अब डब्बे में बंद हो गई हैं।

इस बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने अब दिल्ली सरकार से ट्वीट कर सिनेमाघरों को फिर से खोलने का अनुरोध किया है। गुरुवार को करण ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल को टैग करते हुए एक ट्वीट में ये अपील की। बता दें कि कोरोना के चलते दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया हैं, बीते मंगलवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों और जिमों को बंद करने की घोषणा की थी। अब करण जौहर ने सीएम केजरीवाल से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

अपने ट्वीट में करण ने लिखा, ‘हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। सिनेमा घर के बाहर अन्य सेटिंग्स की तुलना में सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए एक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की बेहतर क्षमता से लैस हैं।’ करण जौहर के अलावा, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने में उनके हस्तक्षेप का अनुरोध किया। एमएआई प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बैठक में कोरोना के चलते मार्च, 2020 से कई बार बंद हो चुके सिनेमाघरों की वजह से उद्योग पर पड़े ‘प्रतिकूल आर्थिक स्थिति’ पर प्रकाश डाला।