सुनारिया गांव में दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Parmod Kumar

0
69

पुलिस के मुताबिक सुनारिया गांव निवासी रवींद्र फाइनेंस का काम करता है। उसने गांव में ही कार्यालय खोल रखा है। दोपहर करीब दो बजे वह अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। तभी एक कार आकर रुकी। उसमें से उतरे युवक कार्यालय के अंदर घुसे और रवींद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली रवींद्र की आंख के पास, एक गाल व दो कूल्हे में लगी।

शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल रवींद्र को पीजीआई ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आंशका है। अभी पुख्ता तौर पर सबूत जुटा रहे हैं।