इस मोबाइल एप से ज़मीन के नीचे ढूंढें पानी

Parmod Kumar

0
218

किसान भाई जब भी अपने खेत में बोर करवाते हैं तो कुछ ऐसे तरिके है जिनसे जमीन में मौजूद पानी का पता लगा सकते है कोई हाथ में नारियल लेकर पानी का पता लगाता है और कोई तांबे की रॉड से पता करता है। लेकिन इनका कोई वैज्ञानिक आधार ना होने के कारण कुछ लोग इन तरीको पर सवाल उठाते है और ज्यादतर ये तरिके कामयाब नहीं होते ।अगर किसान को पहले ही पता चल जाये के धरती के नीचे मीठा पानी कहाँ मिलेगा तो किसान का खर्च मैहनत और समय बच जाता है और पानी की पता लगाने के लिए बार बार बोर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी मोबाइल एप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे आप ज़मीन में पानी का पता लगा सकते हैं। ये एप एकदम सटीक जानकारी देगी और आपको 100 प्रतिशत सही जगह पर पानी मिलेगा। आपका ना तो कोई खर्चा होगा और ना ही आपको कोई मशीन मंगवानी पड़ेगी। आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही ज़मीन में पानी का पता लगा सकते हैं। आपको बता दें कि इस एप का नाम Water Detector है और आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को चलाना काफी आसान है और कोई भी किसान इसे चलकर पानी का पता आसानी से लगा सकता है।