खाद की कालाबाजारी करने वालों पर एफआईआर दर्ज !

parmodkumar

0
105

जिले में अवैध खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा कुल 557 बोरी विभिन्न खाद की बोरियां जब्त की गई है।

जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए है। जिसमें एनपीके मध्यभारत एग्रोप्राइवेट लिमिटिड 192 बोरी, एनपीके आईपीएल कम्पनी 55 बोरी, जिंकेटिड़ एसएसपी अन्नदाता 58 बोरी एवं यूरिया आईपीएल कम्पनी 55 बोरी तथा यूरिया एनएफएल कम्पनी 197 बोरी का अवैध भण्डारण पाया गया।

जिसके विरुद्ध संबंधित संतोष अग्रवाल के पास उर्वरक निर्माण विक्रय भण्डारण की कोई अनुज्ञप्ति स्वीकृत नही है। इनके विरुद्ध अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन किया गया। जो कि दण्डनीय है।

संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा ईशानगर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है और जब्त खाद डबल लॉक छतरपुर में रखा गया। इसके अलावा बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के विरुद्ध भी करवाई करने की बात अधिकारियों ने कही है।

50 बोरी डीएपी कालाबाजारी करने वाले पर एफआईआर दर्ज

  • कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने नौगांव से बड़ामलहरा जा रहे पिकअप वाहन की जांच करते हुए 50 बोरी डीएपी को जब्त किया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच में चालक महेश तोमर पुत्र बृजगोपाल तोमर निवासी बड़ामलहरा के पास डीएपी के परिवहन का बिल और चालन नहीं पाया गया है।
  • कृषि विभाग की टीम ने डीएपी के परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आरोपी महेश तोमर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के उल्लंघन पर मामला दर्ज कराया है। ईशानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम करते हुए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।