फतेहाबाद में सवारियों से खचाखच भरी निजी बस में लगी आग

lalita soni

0
117

 

हरियाणा के फतेहाबाद शहर के रतिया रोड पर एफसीआई गोदाम के सामने टोहाना से फतेहाबाद आ रही सवारियों से भरी निजी बस में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही सवारियों में हड़कंप मच गया।

बस पूरी तरह से भरी होने के कारण आनन-फानन में उतरी सवारियों का सामान बस में ही रह गया और वह जलकर राख हो गया। कई सवारियां ऐसी थी जो कि नरमा चुगाई करके आ रही थी और बिहार जाना था और उनकी नकदी बैग मे थी। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब 20 मिनट आग बुझाने में लग गए।