पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में गुड़ मंडी में फेमस मिठाई की दुकान पर मंगलवार की रात को पांच बदमाशों ने हमला कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने धमकी देते हुए फायरिंग की, जिसमें शीशे का दरवाजा टूट गया और दुकानदार के बेटे मनोज को कांच लगने से चोट आई। घायल मनोज को तुरंत शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कादियान और थाना प्रभारी गुलशन राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की और बदमाशों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी गुलशन राणा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
काउंटर पर बैठा था बेटा
पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजेंद्र मित्तल गाजरपाक वाले की दुकान पर उस समय उनका बेटा मनोज मित्तल काउंटर पर बैठा था। इसी दौरान दो युवक बर्फी खरीदने के बहाने दुकान पर आए और मनोज को एक पर्ची थमा दी। पर्ची में लिखा था कि मैं शीलू डाहर हूं, तुझसे एक करोड़ रुपये चाहिए। दो दिन का समय है, नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस या कहीं भी जाओ। पैसे देने से ही काम चलेगा। पर्ची के नीचे सुनील डाहर का नाम लिखा हुआ था। पर्ची देने के कुछ ही देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर बैठे मालिक पर चार गोलियां चला दीं।
सभी गोलियां शीशे में लगी
हालांकि सभी गोलियां शीशे में लगीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। कांच के टुकड़े लगने से दुकानदार घायल हो गया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। घायल दुकानदार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में जांच अधिकारी गुलशन ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। मिष्ठान भंडार कारोबारी पर फायरिंग की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














































