गोहाना बस अड्डे पर फायरिंग, रेहड़ी चालक के परिजनों ने एक युवक को दबोचा पिता का था लाइसेंसी पिस्तौल

Parmod Kumar

0
87

पुलिस के मुताबिक किला मोहल्ला निवासी धर्मबीर सिंह ने बताया कि वह गोहाना अड्डे पर सब्जी की रेहड़ी लगाता है। बुधवार देर रात रेहड़ी लगाए हुए था, तभी कार में सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने कार को रेहड़ी के आगे खड़ा कर दिया। उसने कहा कि रेहड़ी पार्किंग में लगा लीजिए, अभी भीड़ है। इस बात से नाराज होकर युवक कार से बाहर आए।

दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। उसने भी परिजनों को सूचित कर दिया। तभी परिवार के युवक आ गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। भीड़ ने उसे समय रहते काबू कर लिया। सूचना पाकर किला रोड चौकी से प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक सैंपल निवासी कर्ण को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक जांच की तो रिवाल्वर लोडिड थी, उसमें से पांच कारतूस और बरामद हुए। साथ ही जेब से एक लाइसेंस मिला, जो डीएम रोहतक तरफ से 2022 से 2026 तक के लिए जारी किया हुआ है। पूछताछ करने पर पता चला कि यह लाइसेंस आरोपी के पिता नाम है।