हरियाणा के चरखी दादरी के गांव कोहलावास में बीती शाम एक बदमाश ने घर के बाहर खड़े युवक पर गोली चला दी। युवक तो गोली लगने से बाल बाल बच गया, लेकिन गोली लगने से पालतू कुत्ते की मौत हाे गई। इस बीच हमलावर अपने साथी की बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद थाना बौंद कलां पुलिस ने मौके का मुआयना किया। 2 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
घर के गेट पर खड़ा था
गांव कोहलावास के ललित चौहान ने बुधवार शाम को 6 बजे के करीब वह अपने घर के मेन गेट पर खड़ा था। इसी दौरान सिकंदर वाल्मीकि हाथ मे बंदूक लेकर आया। उसने बंदूक का मुंह उसकी तरफ करके फायरिंग कर दी। बंदूक से चली गोली से वह तो किसी तरह से बच गया, लेकिन गोली पास में बैठे ललित के पालतू कुत्ते को जा लगी। गोली चलने की आवाज से गली में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। ललित का कहना है कि उसने सिकंदर से पूछा कि गोली क्यों चलाई। इसी बीच पीछे से विक्रम बाइक लेकर वहां पहुंचा। इसके बाद सिकंदर उसकी बाइक पर बैठकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ललित ने बताया कि उसे जान से मारने की नीयत से गाेली चलाई गई। पास में बच्चे भी खेल रहे थे, गोली उनको भी लग सकती थी। इस बीच गोली लगने से घायल कुत्ते काे इलाज के लिए VS/VLD डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हाे गई। ललित का कहना है कि गोली चलाने की घटना के बाद से उसके परिवार के लोग भयभीत हैं। उनको सिकंदर व उसके साथी से जान का खतरा है।
दोनों पर कई धाराओं में केस
थाना बौंद के ASI राधेश्याम ने बताया कि गोली लगने से कुत्ते की मौत हाे गई है। ललित की शिकायत पर गांव के ही सिकंदर व विक्रम के खिलाफ धारा 307,429,34 IPC और 11.59.1960 पशु क्रुरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज किया है। दोनों वारदात के बाद से फरार हैं।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok