देश की राजधानी दिल्ली की द्वारका कोर्ट में गोलिया चली, चेंबर के अंदर एक की हुई मौत, वकील गिरफ्तार।

Parmod Kumar

0
813

राजधानी दिल्ली के द्वारका की एक अदालत के अंदर एक शख्‍स ने गोलीबारी कर दी। फायरिंग की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। मारा गया शख्‍स अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित हुआ था। मृतक की पहचान उपकार के रूप में हुई है, जो वकील अरुण शर्मा के कोर्ट नंबर-444 में फायरिंग के बाद गोली लगने से घायल हो गया था। उपकार के पक्ष के मुताबिक, उपकार अपने खिलाफ दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत परिसर पहुंचे थे। वहां एक हमलावर आया और अदालत परिसर के अंदर उस समय गोलियां चलाईं, जब वकील और कई अन्य लोग मौजूद थे। उसके बाद हमलावर परिसर से फरार हो गया। न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है। पुलिस अब हत्‍यारोपी की तलाश कर रही है, जिसकी पहचान एक वकील के रूप में हुई है। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है, अभी तक पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है , गोलीबारी में जिस उपकार की मौत हुई है, उसपर भी कुछ केस दर्ज़ थे।