जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार आत्महत्या करने वाले कृष्ण ने अपने भाई की हत्या करने के बाद मकान के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। उसने अपने भतीजे को सूचना दी थी। बाद में खुद कैथल आकर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
हरियाणा के कैथल के गांव किच्छाना में एक भाई की हत्या व दूसरे भाई की ट्रेन के नीचे आने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों के दामाद की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। गांव मालखेड़ी निवासी संदीप ने राजौंद थाना में शिकायत दी कि वह इस समय कैथल की बालाजी कॉलोनी में रहता है और गांव किच्छाना निवासी रेनू के साथ शादीशुदा है।
एक नवंबर को उसे सूचना मिली कि उसके ससुर बलराज के भाई 48 वर्षीय कृष्ण की रेलगाड़ी के नीचे आने के कारण कैथल में मृत्यु हो गई है। फिर उसे पता चला कि उसके 50 वर्षीय बलराज की गांव किच्छाना में हत्या हो गई है। बाद में उसे पता चला कि उसके ससुर बलराज की हत्या उसके भाई कृष्ण ने की है। शिकायतकर्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजमेर ने बताया कि आत्महत्या करने वाले कृष्ण ने अपने भाई की हत्या करने के बाद मकान के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। इस दौरान उसने अपने भतीजे को सूचना दी थी। बाद में खुद कैथल आकर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।